5 कारण जो ये बताने के लिए काफ़ी हैं कि सुरेश रैना विश्व कप टीम की ज़रूरत हैं

# 4 एक अच्छे गेंदबाज

हार्दिक पांड्या के अपने ओवरों का कोटा पूरा न कर पाने के चलते, भारत को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो एक वास्तविक रूप से एक अच्छा छठा गेंदबाजी विकल्प हो सके और मध्य क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकता हो। रैना उन सभी आवश्यकताओं को पूरी करते हैं। 98 परियों में 5 की औसत से 35 से अधिक विकेट के आंकड़ें बताते हैं कि वह एक अच्छे गेंदबाजी विकल्प साबित होंगे। क्यूंकि कुलदीप और चहल के रूप में भारत में दो कलाई स्पिनरों खेल रहे है, इसलिए रैना टीम में एकमात्र फिंगर स्पिनर का किरदार अदा कर सकते है। यदि पिच स्पिनरों को सहायता प्रदान करती है, तो वह वह बेहद प्रभावी गेंदबाज़ बन जाते है।