# 5 एक असाधारण टीम-मैन
Ad
जब भी कोई गेंदबाज विकेट लेता है, तो हम अक्सर देखते हैं कि उसे बधाई देने वाले पहले व्यक्ति रैना ही होते हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी है, जो हमेशा टीम के लिये ही खेलते हैं, और उनके जैसा एक खिलाड़ी टीम में ऐसी भावना को और बढ़ा सकता है। वह टीम के लिए हर संभव तरीके से योगदान करने की कोशिश करते है। वह उन चुनिन्दा भारतीय खिलाड़ियों में से एक है, जिनके पास मैदान पर उतरते ही गेंदों पर प्रहार करने की क्षमता है। एकदिवसीय क्रिकेट में 93 की स्ट्राइक रेट, इस बात की पुष्टि करते है। लेखक: अश्वित अभिराज अनुवादक: राहुल पांडे
Edited by Staff Editor