दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में वापसी की उम्मीद से भारतीय टीम ने कई बदलाव किये हैं। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव करते हुए विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की जगह पर पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है। पार्थिव टीम के साथ दूसरे विकेटकीपर के विकल्प के रूप में दक्षिण अफ्रीका गये थे, अब उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में टीम में मौका मिल गया है। पार्थिव पटेल ने अपने लगभग 15 साल लम्बे करियर में मात्र 24 टेस्ट मैच खेले हैं। यह बात सामने आई है कि साहा की मांसपेशियों में खिंचाव है और इसी वजह से वह टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। टॉस के समय कप्तान कोहली ने कहा "साहा की मांसपेशियों में खिंचाव है और हम 5 दिन के टेस्ट मैच में कोई भी जोखिम नहीं उठा सकते"। कल शाम ट्रेनिंग में दौरान भी देखा गया कि साहा इंतजार कर रहे थे जबकि पार्थिव पटेल जमकर ट्रेनिंग कर रहे थे। पहले मैच में विकेट के पीछे तो साहा ने शानदार प्रदर्शन किया और महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ मैच में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गये लेकिन उनके बल्ले से 0 और 8 रन निकले। पार्थिव पटेल ने अपना अंतिम टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेला था, जहाँ उन्होंने 71 रन बनाये और केएल राहुल के साथ 152 रनों की साझेदारी बनाई थी। भारतीय टीम ने वह मैच पारी और 75 रनों से जीत लिया था। वहीं भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर पार्थिव पटेल ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 18 साल की उम्र में 2004 में ऑस्ट्रेलया के खिलाफ खेला था। यह स्टीव वॉ का अंतिम टेस्ट मैच भी था और अभी के भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी ने उस समय प्रथम श्रेणी मैचों में भी पदार्पण नहीं किया था। इसके अलावा टीम में दो और बदलाव किए गए हैं, सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है जबकि पिच में उछाल को देखते हुए भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को अंतिम एकादश में मौका मिला है।