जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहले दिन स्टंप्स के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 295/4 है। शिमरोन हेटमायर 84 और और रोस्टन चेज 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। क्रेग ब्रैथवेट 110 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब 9 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज डेवोन स्मिथ महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। मेहदी हसन ने उन्हें मोमिनुल हक के हाथों कैच आउट कराया। पहला विकेट जल्द गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए क्रेग ब्रैथवेट और किरोन पावेल ने 50 रनों की साझेदारी की। 59 के स्कोर पर पावेल 29 रन बनाकर मेंहदी हसन का शिकार बने। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए भी ब्रैथवेट और शाही होप के बीच 79 रनों की अच्छी साझेदारी हुई। होप भी 29 रन बनाकर आउट हुए। एक तरफ वेस्टइंडीज के अन्य बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट होते रहे, वहीं दूसरी तरफ क्रेग ब्रैथवेट जमे रहे और अपना शतक पूरा किया। 110 रन बनाकर वो मेंहदी हसन की गेंद पर तैजुल इस्लाम को कैच थमा बैठे। बांग्लादेश की तरफ से अभी तक मेंहदी हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। वो 90 रन देकर 3 विकेट चटका चुके हैं, जबकि एक विकेट तैजुल इस्लाम के खाते में गया है। अगर बांग्लादेश को इस मैच में वापसी करनी है तो खेल के दूसरे दिन उन्हें वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा। वहीं दूसरी तरफ मेजबान टीम एक विशाल स्कोर खड़ा करना चाहेगी, ताकि बांग्लादेश को दबाव में लाया जा सके। पहला मैच बांग्लादेश की टीम बुरी तरह हार गई थी, इसलिए ये मैच जीतना उनके लिए बेहद जरूरी है। संक्षिप्त स्कोर: वेस्टइंडीज: 294/4 (क्रेग ब्रैथवेट 110, शिमरोन हेटमायर 84*, मेहदी हसन 90/3)