अजिंक्य रहाणे पारी की शुरुआत करेंगे: विराट कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ आज से शुरू होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि मेहमान टीम के खिलाफ सीरीज के सभी मैचों में अजिंक्य रहाणे शिखर धवन के साथ मिलकर भारतीय पारी की शिरुआत करेंगे। इसके अलावा उन्होंने माना कि वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। विराट कोहली के अनुसार, "क्रिकेट के लिए वेस्टइंडीज का वातावरण हमेशा शानदार रहता है। हम सब यहां बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की हार को भुलाकर आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा की जगह सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अजिंक्य रहाणे सबसे अच्छा विकल्प हैं। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी सीरीज में भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे।" साथ ही उन्होंने बताया, "शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे सलामी जोड़ी के रूप में टीम के लिए सबसे सही विकल्प साबित होगा।" बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर धवन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था। उन्होंने हाल ही में सम्पन्न आईसीसी के 50-50 ओवर के इस टूर्नामेंट में कई कीर्तिमानों की झड़ी भी लगाई, वहीँ उन्होंने बहुत सारे दिग्गजों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है, जहां वह अपनी टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर भी नहीं गए थे, वहीँ उन्होंने उसके तुरंत बाद ही इस्तीफ़ा दे दिया। भारतीय क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने वाले अपने समय के सबसे खतरनाक स्पिनरों में से एक अनिल कुंबले ने अपने इस फैसले के बाद समस्त क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। सूत्रों के हवाले से खबर भी है कि अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच काफी कुछ समय से अनबन चल रही है, जिसके बाद कुंबले ने ऐसा कदम उठाया है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now