WIvPAK: यासिर शाह की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान मजबूत स्थिति में

ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान ने अपनी स्थिति काफी मजबूत करली है। दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 264/9 था। मेजबान टीम की तरफ से देवेन्द्र बिशू (16) और शैनन गेब्रियल (0) क्रीज़ पर जमे हुए थे। साथ ही वेस्टइंडीज ने मेहमान टीम के खिलाफ 183 रनों की बढ़त हासिल करली है। जबकि उसका अभी एक विकेट और शेष है। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से स्पिनर यासिर शाह ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए मेजबान टीम के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज की दूसरी पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। मेजबान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एस हॉप (90) ने बनाए। उनके अलावा क्रैग ब्रेथवेट (43) ने भी कुछ संयम दिखाया। इन दोनों के अलावा मेहमान टीम का अन्य बल्लेबाज़ पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे कुछ ख़ास नहीं कर सका। वेस्टइंडीज को सबसे पहला झटका कीरन पॉवेल (6) के रूप में लगा था। उनको तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद अब्बास ने विकेटकीपर सरफ़राज़ अहमद के हाथों कैच कराया। इस समय मेजबान टीम का स्कोर केवल 8 रन था। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में सबसे बड़ी साझेदारी एस हॉप और वी सिंह के बीच बनी। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 80 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों के बीच खतरनाक होती दिख रही इस साझेदारी को यासिर शाह ने हॉप को अजहर अली के हाथों कैच कराकर तोड़ा। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट स्पिनर यासिर शाह को मिले। उनके अलावा मोहम्मद अब्बास को 2 और मोहम्मद आमिर को सिर्फ एक विकेट प्राप्त हुआ। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 312 रन बनाए थे। जिसके बाद पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 393 रन बना सकी थी। टेस्ट मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान की कोशिश मेजबान टीम की पारी को जल्दी समेटकर लक्ष्य को हासिल करने की होगी। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज पहली पारी: 312/10 एवं दूसरी पारी: 264/9 पाकिस्तान पहली पारी: 393/10 वेस्टइंडीज 183 रनों से आगे तथा 1 विकेट शेष