WIvSL: लोअर ऑर्डर में हमारे बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं-जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 226 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। कैरेबियाई टीम की इस जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच रहे, जिन्होंने पहली पारी में नाबाद 125 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं इस जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने अपने टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों की काफी तारीफ की है। होल्डर ने कहा कि हमारा लोअर ऑर्डर विश्व क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम में से एक है। पिछले दो-तीन साल से निचले क्रम के बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं हमेशा से ही बल्लेबाजों से साझेदारी करने और विकेट पर टिकने को कहता हूं। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में मैंने और शेन डाउरिच ने निचले क्रम में बेहतरीन साझेदारी की और इसके बाद देवेंद्र बिशू ने भी शानदार पारी खेली। उसने क्रीज पर समय बिताने के अलावा रन भी बनाए। इससे श्रीलंकाई गेंदबाजों के कंधे झुक गए और हमारा काम आसान हो गया। पहली पारी का स्कोर 414 रन पर घोषित करने के सवाल पर होल्डर ने कहा कि हमें लगा कि इतना स्कोर पहली पारी के लिए पर्याप्त है। दूसरे दिन बारिश की वजह से खेल में बाधा पहुंची इसलिए हम चाहते थे कि श्रीलंका को ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करेंगे। इसका हमें फायदा भी हुआ। गौरतलब है वेस्टइंडीज की टीम क्वींस पार्क ओवल में खेले गए इस टेस्ट मैच में पहले दिन 147 रन पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर जबरदस्त साझेदारी की और शतक जड़ा। उन्होंने छठे विकेट के लिए जेसन होल्डर के साथ 90, सांतवे विकेट के लिए देवेंद्र बिशू के साथ 102 और 8वें विकेट के लिए केमार रोच के साथ 72 रनों की साझेदारी की। इसकी वजह से वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट पर 414 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 185 रन बनाकर आउट हो गई थी। दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम ने 223/7 पर अपनी पारी घोषित करके जीत के लिए 453 रनों का लक्ष्य रखा, जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 226 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications