WIvSL, तीसरा टेस्ट: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

किंग्सटन ओवल बारबडोस में खेले गए तीसरे डे-नाइट टेस्ट मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज ने जीता था और दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। श्रीलंका ने वेस्टइंडीज द्वारा निर्धारित 144 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कुसल परेरा 28 और दिलरुवान परेरा 23 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि शेन डाउरिच को 3 मैचों में 288 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले कल के स्कोर 81/5 से आगे खेलते हुए श्रीलंका की टीम को पहला झटका जल्द ही लग गया। कल के नाबाद बल्लेबाज कुसल मेंडिस आज के खेल में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। उन्हें जेसन होल्डर ने पगबाधा आउट किया। 81 रन पर छठा विकेट गिरने के बाद श्रीलंका पर हार का खतरा मंडराने लगा लेकिन कुसल परेरा और दिलरुवान परेरा ने सातवें विकेट के लिए 63 रनों की अविजित साझेदारी कर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाए थे जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 154 रनों पर समाप्त हुई। दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम कुछ खास नहीं कर पाई और मात्र 93 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह से मेहमान टीम को जीत के लिए 144 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला। हालांकि वेस्टइंडीज ने शुरुआती विकेट जल्दी-जल्दी निकालकर मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन कुसल और दिलरुवान ने उन्हें एक और जीत नहीं हासिल करने दी। इस मैच में श्रीलंका की कप्तानी तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल कर रहे थे। नियमित कप्तान दिनेश चंडीमल को दूसरे टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग करते हुए पाया गया था और इसी वजह से उन पर एक टेस्ट मैच का बैन लगा दिया गया था, हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इंकार किया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज, पहली पारी: 204 (शेन डाऊरिच 71, जेसन होल्डर 74, लाहिरू कुमारा 58/4) श्रीलंका, पहली पारी: 154 (निरोशन डिकवेला 42, जेसन होल्डर 19/4) वेस्टइंडीज, दूसरी पारी: 93 (केमार रोच 23*, कसुन रजिथा 20/3) श्रीलंका, दूसरी पारी: 81/5* (कुसल परेरा 28*, जेसन होल्डर 41/5)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now