वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच किंग्सटन ओवल बारबडोस में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। 144 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 81 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। कुसल मेंडिस 25 और दिलरुवान परेरा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका को जीत के लिए अभी 63 रनों की जरुरत है जबकि उसके 5 विकेट शेष हैं। अगर कल कैरेबियाई टीम दिन की शुरुआत में जल्दी-जल्दी 2-3 विकेट चटका लेती है तो फिर श्रीलंका के लिए लक्ष्य काफी मुश्किल हो सकता है। इससे पहले कल के स्कोर 99/5 से आगे खेलते हुए श्रीलंका की पहली पारी आज 154 रनों पर समाप्त हुई। निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान जेसन होल्डर ने 4 और शैनन गैब्रियल ने 3 विकेट चटकाए। इस तरह से वेस्टइंडीज को पहली पारी के आधार पर 70 रनों की बढ़त हासिल हुई लेकिन दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और मात्र 93 रन पर सिमट गई। 14 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी। छठे विकेट के लिए 27 रनों की छोटी सी साझेदारी हुई लेकिन 41 के स्कोर पर शेन डाउरिच के आउट होने के बाद पारी सिमटते देर नहीं लगी। हालत ये रही कि टीम के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। केमार रोच ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए और वो नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से कप्तान सुरंगा लकमल ने 3, कसुन रजिथा ने 3 और लाहिरू कुमारा ने 2 विकेट चटकाए। इस तरह से श्रीलंका को जीत के लिए 144 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला और लगा कि वो इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेंगे लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब वेस्टइंडीज़ में एक ही दिन में 20 विकेट गिरे हों। इससे पहले वेस्टइंडीज़ में एक दिन में सबसे ज़्यादा 18 विकेट गिरने का रिकॉर्ड था। जो 2015 में इंग्लैंड दौरे के दौरान बना था। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज, पहली पारी: 204 (शेन डाऊरिच 71, जेसन होल्डर 74, लाहिरू कुमारा 58/4) श्रीलंका, पहली पारी: 154 (निरोशन डिकवेला 42, जेसन होल्डर 19/4) वेस्टइंडीज, दूसरी पारी: 93 (केमार रोच 23*, कसुन रजिथा 20/3) श्रीलंका, दूसरी पारी: 81/5* (कुसल मेंडिस 25*, जेसन होल्डर 21/4 )