किंग्सटन ओवल बारबडोस में खेले जा रहे श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। वेस्टइंडीज को 204 रनों पर समेटने के बाद श्रीलंकाई टीम ने 100 रन के भीतर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। दूसरे दिन स्टंप्स के समय श्रीलंका का स्कोर 99/5 है। रोशन सिल्वा 3 और निरोशन डिकवेला 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका अभी भी वेस्टइंडीज से 105 रन पीछे है। इससे पहले कल के स्कोर 132/5 से आगे खेलते हुए मेजबान वेस्टइंडीज की पहली पारी 204 रनों पर समाप्त हुई। शेन डाउरिच ने 71 और कप्तान जेसन होल्डर ने 74 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 115 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई जिसकी वजह से वेस्टइंडीज एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने 4 और कसुन रजिता ने 3 विकेट चटकाए। इस मैच में श्रीलंका की कप्तानी कर रहे सुरंगा लकमल को केवल 2 ही विकेट मिला। आसान से स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा बिना खाता खोले केमार रोच की गेंद पर आउट हो गए। शून्य के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। 16 रन के स्कोर पर महेला उदावटे भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दनुष्का गुनातिलका और कुसल मेंडिस के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई लेकिन 75 के स्कोर पर मेंडिस के आउट होने के बाद एक बार फिर पारी लड़खड़ा गई। मेंडिस 22 रन बनाकर आउट हुए और गुनातिलका 29 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने। 85 रन पर धनंजय डी सिल्वा के रूप में टीम को 5वां झटका लगा। वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच और शैनन गैब्रियल अभी तक 2-2 विकेट चटका चुके हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज, पहली पारी: 204 (शेन डाऊरिच 71, जेसन होल्डर 74, लाहिरू कुमारा 58/4) श्रीलंका, पहली पारी: 99/5* (दनुष्का गुनातिलका 29, केमार रोच 13/2)