वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेटों से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की है। सैंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने मेहमानों के खिलाफ शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन कर मैदान में मौजूद सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने अपने 6 विकेट मात्र 46 रनों के अंदर ही गंवा दिए। मेहमान टीम को सबसे पहला झटका गुलबदीन नाइब (12) के रूप में लगा। उनको स्पिनर सैमुअल बद्री ने अपना शिकार बनाया। इस समय अफगान टीम का स्कोर 21 था। वेस्टइंडीज ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। मेहमान टीम की तरफ से सिर्फ राशिद खान (33) ही सबसे ज्यादा संघर्ष कर सके। उनको जे टेलर ने सुनील नरेन के हाथों कैच कराकर अपना शिकार बनाया। राशिद के अलावा आमिर हमजा (21) ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट सुनील नरेन को मिले। अफ़ग़ानिस्तान ने मेजबान टीम के सामने 20 ओवरों में 111 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में वेस्टइंडीज के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए कुछ आक्रामक शॉट लगाकर मैदान में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। मेजबान टीम को सबसे पहला झटका सी वॉलटन (22) के रूप में लगा। उनको तेज़ गेंदबाज़ शापूर ज़ादरान ने अपना शिकार बनाया। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्लोन सैमुअल्स (35) ने बनाए। उनको भी जादरान ने आउट किया। एविन लेविस (26) और जैसन मोहम्मद (18*) ने भी अहम पारियां खेलीं। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट शापूर जादरान को मिले। वेस्टइंडीज ने इस मैच को 21 गेंदें शेष रहते 6 विकेटों से जीत लिया। मेहमान टीम के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने वाले वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन को मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कोरकार्ड: अफगानिस्तान- 110/10 (20 ओवर) वेस्टइंडीज- 114/4 (16.3 ओवर)