वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अफ़ग़ानिस्तान को दूसरे टी20 मुकाबले में डकवर्थ-लुईस नियम की सहायता से 29 रनों से हराकर 3 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ कैसरिच विलियम्स को उनकी खतरनाक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बारिश की वजह से मैच को 15-15 ओवर का किया गया था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद वेस्टइंडीज के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को अच्छी और तेज़ शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 27 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी हुई। मेहमान टीम को सलामी बल्लेबाज़ चैडविक वॉलटन (29) के रूप में पहला झटका लगा। उनको मोहम्मद नबी ने नूर अली जादरान के हाथों कैच कराया। उन्होंने 17 गेंदों में 29 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके अलावा एविन लेविस (25), मार्लोन सैमुअल्स (22) ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। लेंडल सिमंस (17*) और कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट (8*) दोनों नाबाद पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज ने 15 ओवरों में अपने 3 विकेट खोकर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया।अफगानिस्तान की तरफ से करीम जनत, मोहम्मद नबी और गुलबदीन नाइब को 1-1 विकेट प्राप्त हुए। जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जहां मेहमान टीम के 5 बल्लेबाज़ मात्र 40 के स्कोर पर ही वापस पवेलियन लौट गए। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए अफगानिस्तान टीम को मात्र 93 रनों पर ही समेट दिया। मेहमान टीम की तरफ से गुलबदीन नाइब (12), करीम जनत (20) तथा नजीबुल्लाह ज़ादरान (11) ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे सबसे ज्यादा संघर्ष कर सके। इनके अलावा अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ मेजबान टीम के गेंदबाजी आक्रमण के सामने नहीं टिक सका। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कैसरिच विलियम्स को मिले, जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया। उनके अलावा कार्लोस ब्रेथवेट को 2, सुनील नरेन, सैमुअल बद्री और जेरोमी टेलर को 1-1 विकेट हासिल हुए। वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेटों से हराया था। स्कोर-कार्ड: वेस्टइंडीज: 112/3 (15 ओवर) अफ़ग़ानिस्तान: 93/10 (13.3 ओवर)