मार्लोन सैमुअल्स की तूफानी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को तीसरे टी20 मुकाबले में हराया

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 7 विकेटों से हराकर तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। मेजबान टीम ने मार्लोन सैमुअल्स (89*) की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत मेहमान टीम को आसानी से पराजित कर दिया, जिसकी बदौलत मार्लोन सैमुअल्स को मैन ऑफ़ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। सैमुअल्स ने अपनी इस पारी में 66 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का द्रणता से सामना करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ नूर अली जादरान (35), मोहम्मद नबी (38), शफ़ीकुल्लाह (25) ने अपनी टीम के लिए शानदार योगदान दिया। इससे पहले मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जहां स्पिनर सैमुअल बद्री ने सलामी बल्लेबाज़ जावेद अहमदी (0) को LBW कर अफगानिस्तान को पहला झटका दिया। इस समय टीम का स्कोर 14 रन था। वेस्टइंडीज की तरफ से कैसरिच विलियम्स को सबसे अधिक 3 विकेट प्राप्त हुए। इनके अलावा जेरोमी टेलर, सैमुअल बद्री और आर पॉवेल को 1-1 विकेट हासिल हुए। जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जहां सलामी बल्लेबाज़ चैडविक वॉलटन (0) को शापूर जादरान ने अपना शिकार बनाकर मेहमान टीम को करारा झटका दिया। उसके बाद एविन लेविस (19) और मार्लोन सैमुअल्स ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को मोहम्मद नबी ने एविन लेविस को LBW कर तोड़ा। अंत में वेस्टइंडीज ने इस मैच को 4 गेंदें शेष रहते 7 विकेटों से जीत लिया। मेजबान टीम की तरफ से लेंडल सिमंस (15) और जैसन मोहम्मद (23*) ने भी अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मेहमान टीम की तरफ से शापूर जादरान, मोहम्मद नबी और राशिद खान को 1-1 विकेट हासिल हुए। स्कोरकार्ड: अफगानिस्तान-146/6 (20 ओवर) वेस्टइंडीज- 147/3 (19.2 ओवर)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now