वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा एवं आखिरी टेस्ट 24 मार्च से ग्रेनाडा में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एंटिगा और बारबाडोस में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फ़िलहाल वेस्टइंडीज आठवें और इंग्लैंड नौवें (आखिरी) स्थान पर है। तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर दोनों टीमें अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगी और साथ ही सीरीज पर भी कब्ज़ा करना चाहेगी।
WI vs ENG के बीच तीसरे टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग XI
West Indies
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जॉन कैंपबेल, एन बोनर, जर्मेन ब्लैकवुड, शमारह ब्रुक्स, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, केमार रोच, जेडन सील्स, वीरासामी परमॉल और अल्जारी जोसेफ
England
जो रूट (कप्तान), जैक क्रॉली, एलेक्स लीस, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेनियल लॉरेंस, बेन फोक्स, क्रिस वोक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू फिशर और जैक लीच
मैच डिटेल
मैच - West Indies vs England, तीसरा टेस्ट
तारीख - 24 मार्च 2022, 7:30 PM IST
स्थान - नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रेनाडा
पिच रिपोर्ट
नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही हो सकता है, क्योंकि चौथी पारी में यहाँ बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा। यहाँ अभी तक सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले गए हैं और आखिरी टेस्ट 2015 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था, जिसमें मेहमान टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी।
WI vs ENG के बीच तीसरे टेस्ट के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, डेनियल लॉरेंस, क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, जेसन होल्डर, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, वीरासामी परमॉल, अल्जारी जोसेफ, जैक लीच
कप्तान - जो रूट, उपकप्तान - जेसन होल्डर
Fantasy Suggestion #1: जोशुआ डा सिल्वा, जो रूट, डेनियल लॉरेंस, क्रेग ब्रैथवेट, एन बोनर, जेसन होल्डर, बेन स्टोक्स, केमार रोच, मैथ्यू फिशर, अल्जारी जोसेफ, जैक लीच
कप्तान - बेन स्टोक्स, उपकप्तान - क्रेग ब्रैथवेट