WI vs IND - भारतीय टीम के नई जर्सी की तस्वीर आई सामने, कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर किया शेयर

Nitesh
India Training - ICC World Test Championship Final 2023
रोहित शर्मा ने शेयर की भारतीय टीम के जर्सी की तस्वीर

भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) की नई जर्सी किस तरह की होगी इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुलासा कर दिया है। भारतीय टीम को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है और उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने नई जर्सी के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

दरअसल हाल ही में बीसीसीआई ने मेन स्पॉन्सर के लिए ड्रीम इलेवन के साथ करार किया था। अभी तक बायजूस भारतीय क्रिकेट टीम का लीड स्पॉन्सर था लेकिन अब ड्रीम इलेवन के साथ बीसीसीआई ने करार किया है। भारतीय टीम जब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए उतरेगी तो जर्सी पर ड्रीम इलेवन का लोगो होगा और अगले तीन सालों तक यही लोगो टीम इंडिया की जर्सी पर दिखेगा।

रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की नई जर्सी की तस्वीर

ऐसे में अब ड्रीम इलेवन के लोगो के साथ टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हो चुकी है। पहले टेस्ट मैच से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जर्सी पहने हुए एक तस्वीर शेयर की। आप भी देखिए ये जर्सी।

रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम की नई जर्सी में आए नजर
रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम की नई जर्सी में आए नजर

दरअसल जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने उतरी थी तब जर्सी पर किसी भी स्पॉन्सर का लोगो नहीं था क्योंकि उस वक्त टीम इंडिया ने ड्रीम इलेवन के साथ करार नहीं किया था और बायजूस का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका था। हालांकि टीम इंडिया अब नई जर्सी के साथ मैदान में नजर आएगी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को इस महीने वेस्टइंडीज टूर पर टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड टूर के लिए रवाना हो जाएगी और उसके बाद एशिया कप का आयोजन है। अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now