वेस्टइंडीज (West Indies) और भारत (India) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला सोमवार को सेंट किट्स में खेला जाएगा। पहले मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने पांच मैचों की इस सीरीज में पहले ही बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया बुलंद हौसलों के साथ इस मैच में उतरेगी। वहीँ वेस्टइंडीज की टीम का लक्ष्य सीरीज में बराबरी पर आना होगा। हालांकि इसके लिए उनको हर विभाग में धाकड़ खेल दिखाना होगा।
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ने पिछले मैच में धाकड़ प्रदर्शन किया था। ऐसे में एक बार फिर से दोनों से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। ऋषभ पन्त के बल्ले से रन नहीं आए हैं, उनसे भी उम्मीदें रहेंगी। गेंदबाजी में भारत के लिए अश्विन और रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज को डेथ ओवरों ओवरों में रनों को रोकना होगा। इसके अलावा बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलते हुए विकेट फेंकने की प्रवृति से बचना होगा।
संभावित एकादश
West Indies
शमराह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल
India
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविन्द्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह
पिच और मौसम की जानकारी
सेंट किट्स में पिच धीमी हो सकती है। ऐसे में स्पिनरों को मदद मिलने के पूरे आसार हैं। पहले बल्लेबाजी करते वाली टीम को 170 से ज्यादा रन बनाने की तरफ देखना होगा। धीमी पिच होने के कारण बाद में बैटिंग करने वाली टीम को मुश्किल हो सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार इस मैच का सीधा प्रसारण शाम 8 बजे से होगा। इसे डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। फैन कोड एप इस्तेमाल करने वाले यूजर इसे वहां देख सकते हैं।