वेस्टइंडीज ने रोमांचक मैच में भारत को अंतिम ओवर में हराया, सीरीज में की बराबरी

विंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने अर्धशतक जमाया
विंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने अर्धशतक जमाया

वेस्टइंडीज (West Indies) ने भारतीय टीम (Indian Team) को दूसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम 19.4 ओवर में 138 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा मैच की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद सूर्यकुमार यादव 11 और श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पन्त ने कुछ आकर्षक शॉट जड़े लेकिन वह भी 12 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा ने पारी को संभाला और धीमी गति से खेले। दोनों क्रमशः 31 और 27 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक का बल्ला आज नहीं चल पाया और वह 7 रन बनाकर आउट हुए। लगातार गिरते विकेटों के बाद अंततः 19.4 ओवर में भारतीय पारी 138 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए ओबेद मैकॉय ने 17 रन देकर 6 विकेट झटके। होल्डर को 2 विकेट मिले।

जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स और ब्रेंडन किंग ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इस बीच मेयर्स 8 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ब्रेंडन किंग क्रीज पर बने रहे। निकोलस पूरन 14 और शिमरोन हेटमायर 6 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रेंडन किंग ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा और फिफ्टी पूरी करने में सफल रहे। वह 52 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद डेवोन थॉमस ने मोर्चा संभाला। वह 19 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 10 रन चाहिए थे लेकिन पहली गेंद आवेश खान ने नो बॉल डाली। अगली गेंद फ्री हिट थी जिस पर थॉमस ने छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद पर चौके के साथ वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 141 रन तक पहुंचा और जीत मिल गई। भारत के लिए अर्शदीप, जडेजा, अश्विन, पांड्या और आवेश खान को 1-1 विकेट मिला।

Quick Links

App download animated image Get the free App now