भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी, टीम में हुआ एक बदलाव

भारतीय टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी है
भारतीय टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी है

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। धवन ने कहा कि हम पहले बैटिंग कर अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगाना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर कोई प्रदर्शन कर रहा है और यह देखना अच्छी बात है। जितना ज्यादा खिलाड़ी खेलेंगे, उतना अच्छा रिजल्ट आएगा। द्रविड़ अच्छा काम कर रहे हैं। टीम में आवेश खान की जगह प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं।

निकोलस पूरन ने कहा कि पहले दो गेम में हमारा दिल टूट गया था। हम आज प्रेरित हैं, हमें लाइन को पार करने की आवश्यकता है। हमने 50 ओवर बल्लेबाजी करने की बात की थी, लेकिन हमें और अधिक लगातार बने रहने की जरूरत है। हमें अंत में परिणाम देखने को मिलेगा। होल्डर, कीमो और कार्टी टीम में आएं हैं।

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (कीपर), दीपक हूडा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (कीपर), ब्रैंडन किंग, केसी कार्टी, शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसैन, हेडन वॉल्श, जेडन सील्स।

Quick Links

App download animated image Get the free App now