सूर्यकुमार यादव की धुआंधार पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया

सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेल टीम को जिताया
सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेल टीम को जिताया

भारतीय टीम (Indian Team) ने दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को 7 विकेट के अंतर से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट पर 164 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टॉस हारकर खेलते हुए वेस्टइंडीज ने धमाकेदार शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स ने 57 रन जोड़े। इसके बाद किंग 20 रन बनाकर चलते बने। कप्तान निकोलस पूरन ने 22 रनों की पारी खेली। काइल मेयर्स एक छोर पार टिके रहे और अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। वह 73 रन बनाकर आउट हुए। अंत में रोवमैन पॉवेल ने 23 और शिमरोन हेटमायर ने 20 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 5 विकेट पर 164 तक पहुंचाने में मदद की। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट हासिल किये। अर्शदीप और पांड्या को भी 1-1 विकेट मिला।

जवाबी पारी में खेलते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। 19 रन के कुल स्कोर पर टीम को रोहित शर्मा के रिटायर्ड हर्ट होने पर झटका लगा। उनको पीठ में समस्या के कारण बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह श्रेयस अय्यर खेलने आए। सूर्यकुमार यादव और अय्यर ने मिलकर जिम्मेदारी से बैटिंग की। यादव ने 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दोनों के बीच 86 रन की भागीदारी हुई। इस बीच श्रेयस अय्यर 24 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने तूफानी खेल जारी रखा और 44 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पन्त ने क्रीज पर टिककर बैटिंग की लेकिन पांड्या 4 रन बनाकार आउट हो गए। अंत में पन्त 26 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा दीपक हूडा 10 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया ने 19 ओवर में मैच जीत लिया।

Quick Links