रोहित शर्मा भविष्य में प्रधानमंत्री बन सकते हैं, सीरीज जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ

रोहित शर्मा की कप्तानी काफी बेहतरीन रही है
रोहित शर्मा की कप्तानी काफी बेहतरीन रही है

भारतीय टीम (Indian Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को चौथे टी20 मैच में आसानी से हरा दिया। 59 रनों से जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 3-1 से जीतते हुए विजयी बढ़त बनाई है। इस सीरीज में फिलहाल एक मैच और बचा हुआ है।

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 191 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए वेस्टइंडीज इस स्कोर को हासिल करने में नाकाम रही और 132 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की टीम बैटिंग में पूरी तरह फ्लॉप रही। टीम इंडिया की सीरीज जीत को लेकर रोहित शर्मा की ट्विटर पर जमकर तारीफ हुई। फैन्स ने उनके लिए कई बड़ी प्रतिक्रियाएँ दी।

(रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत 82.85 है)

(यदि रोहित शर्मा भगवान राम हैं तो अर्शदीप हनुमान हैं)

(इस वजह से ही रोहित शर्मा ऑल टाइम महान कप्तान हैं)

(रोहित शर्मा की कप्तानी में एक और सीरीज जीत)

(बी टीम के साथ रोहित शर्मा की एक और आसान जीत, उन्होंने पिछले कुछ सालों में मैच जीतना आसान कर दिया है)

(कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की भारत के लिए लगातार आठवीं सीरीज जीत)

(रोहित शर्मा यहाँ शासन करने के लिए हैं)

(अगर रोहित शर्मा के खिलाफ मैच नहीं हारना चाहते, तो मत खेलो)

(रोहित शर्मा में भविष्य में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है)

Quick Links