WI vs IND: चौथे टी20 मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

मेजबान टीम के लिए स्थिति करो या मरो वाली होगी
मेजबान टीम के लिए स्थिति करो या मरो वाली होगी

भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) की टीमें चौथे टी20 मुकाबले के लिए फ्लोरिडा पहुँच गई हैं। पांचवां मैच भी यहीं खेला जाना है। फ्लोरिडा के लॉडरहिल में यह मुकाबला खेला जाना है। वेस्टइंडीज की टीम के लिए यह करो या मरो वाला मैच कहा जा सकता है क्योंकि इस बार हार का मतलब है कि उनको सीरीज गंवानी पड़ेगी। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम का प्रयास यही रहेगा कि किसी भी कीमत पर इस मुकाबले को अपने पक्ष में किया जाए।

पिछले मैच में टीम इंडिया ने विंडीज को हराते हुए सीरीज में बढ़त बनाई थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार भी मैच वेस्टइंडीज के लिए आसान नहीं होने वाला है। हालांकि वेस्टइंडीज के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने अपना कार्य बखूबी किया है लेकिन अन्य बल्लेबाजों की तरफ से रन देखने को नहीं मिले हैं। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अपना कार्य बखूबी किया है। ऐसे में इस बार भी टीम इंडिया का हर विभाग अपना बेस्ट देते हुए सीरीज पर कब्ज़ा जमाना चाहेगा।

संभावित एकादश

West Indies

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय।

India

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह।

पिच और मौसम की जानकारी

लॉडरहिल में हल्के बादल छाए रह सकते हैं लेकिन गर्मी नहीं रहेगी। बारिश के आसार हैं लेकिन ज्यादा नहीं हैं। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जा सकता है। पिच बल्लेबाजी के लिए आसान रहने की संभावना है और छोटी बाउंड्री के कारण बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करना होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मैच का सीधा प्रसारण रात 8 बजे से डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। फैन कोड एप पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links