भारत ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराते हुए टी20 सीरीज पर किया कब्जा

भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया

भारत (India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को चौथे टी20 मुकाबले में 59 रनों से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करते हुए 3-1 से विजयी बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए विंडीज टीम पांच गेंद शेष रहते 123 रन बनाकर सिमट गई।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने तूफानी शुरुआत की। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तेज अर्धशतकीय भागीदारी की। रोहित अच्छा खेलते हुए 16 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद यादव भी 14 गेंद में 24 रन बनाकर चलते बने। दीपक हूडा धीमा रहे। वह 19 गेंद में 21 रन बना पाए। हालांकि ऋषभ पन्त ने तेज बैटिंग करते हुए 31 गेंद में 44 रन बनाए। कार्तिक आज खास नहीं कर पाए। वह 9 गेंद में 6 रन बना पाए। अंत में संजू सैमसन ने 23 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी तेजी से खेलते हुए 8 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 191 रनों तक पहुंचा। ओबेद मैकॉय 2 और अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही। ब्रेंडन किंग 13 और डेवोन थॉमस 1 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद निकोलस पूरन ने 3 छक्के और 1 चौका जड़ते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन वह भी 24 के निजी स्कोर पर चलते बने। रोवमैन पॉवेल भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह एक के बाद एक विकेट गिरते गए और वेस्टइंडीज की टीम 20वें ओवर में 132 रन बनाकर सिमट गई। भारत के लिए अर्शदीप ने 3 विकेट झटके। आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले। पांच मैचों की सीरीज भारत ने 3-1 से जीत ली है। एक मैच अभी बाकी है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma