अक्षर पटेल की धुआंधार फिनिशिंग पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

उन्होंने अंतिम ओवरों में कुछ आकर्षक शॉट जड़े
उन्होंने अंतिम ओवरों में कुछ आकर्षक शॉट जड़े

भारतीय टीम (Indian Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में पहले खेलते हुए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 191 रनों का स्कोर हासिल किया। यह स्कोर और आगे भी जा सकता था लेकिन विंडीज ने गेंदबाजी में अच्छी वापसी की।

अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल ने कुछ हिट जड़ते हुए टीम का स्कोर यहाँ तक पहुँचाया। अक्षर पटेल ने 8 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका जमाते हुए 20 रनों की नाबाद पारी खेली। ट्विटर पर उनकी पारी को लेकर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई।

(अक्षर पटेल की शानदार बैटिंग)

(अक्षर के पास प्लेइंग इलेवन में अन्य खिलाड़ियों की तुलना में तेज गेंदबाजों को हिट करने के लिए बेहतर तकनीक है)

(शानदार बॉडी शेप के साथ अक्षर पटेल आसानी से छक्के जमा रहे हैं, पन्त सिर्फ कैच प्रैक्टिस के लिए 30 यार्ड सर्किल से बाहर गेंद मार रहे हैं)

(संजू सैमसन ने अक्षर पर भरोसा किया और अक्षर अच्छे थे, अगर वह रन लेकर बिना कोई छक्का जड़े आउट होते तो आप कहते कि सैमसन सेल्फिश हैं)

(अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 के सलेक्शन के लिए खुद को साबित कर दिया है)

(बढ़िया खेले संजू सैमसन)

(संजू सैमसन की एक डिसेंट, मैच्योर और सेंसिबल पारी..खासकर तब जब इंडिया ने 3 विकेट गंवा दिए थे)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma