श्रेयस अय्यर को अच्छी पारी के बाद भी ट्विटर पर किया गया ट्रोल

श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली
श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली

भारतीय टीम (Indian Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऐसे बल्लेबाज रहे जिनके बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला। अन्य बल्लेबाजों ने भी अपना योगदान दिया लेकिन अय्यर अव्वल रहे। श्रेयस अय्यर की पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ आई।

(श्रेयस अय्यर की फॉर्म में वापसी)

(श्रेयस अय्यर टुक टुक खेलने वाले खिलाड़ी हैं)

(श्रेयस अय्यर और शेफाली वर्मा की बैटिंग स्टाइल एक जैसी है)

(तेज गेंदबाजों के सामने श्रेयस अय्यर)

(दो चौकों के बाद यह बिलकुल अच्छा नहीं है कि आप फुल टॉस पर अपना विकेट फेंको)

(ओडियन स्मिथ हर बार इतने थके हुए क्यों दिखते हैं)

(श्रेयस अय्यर के पास पारी बिल्ड करने का पूरा समय था लेकिन संजू सैमसन को आकर पहली बॉल से हिट करना था, यह अन्याय है)

(मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक ओवररेटेड हैं)

(कार्तिक ग्राउंड क्लियर कभी नहीं करते, वह सिर्फ गैप में खेलते हैं, टी20 वर्ल्ड कप में सलेक्शन से पहले सोचना बीसीसीआई)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma