भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त शतक लगाया। इसको लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा का नैचुरल गेम आक्रामक शॉट्स खेलना है लेकिन इस मुकाबले में कंडीशंस के हिसाब से उन्होंने बल्लेबाजी की और काफी सयंम दिखाया। इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है।
रोहित शर्मा ने 221 गेंद पर दो छक्के और 10 चौके की मदद से 103 रनों की पारी खेली। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की और भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि अपना शतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर वो आउट भी हो गए।
रोहित शर्मा ने काफी धैर्य के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक रोहित शर्मा की पारी काफी सयंमित रही। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा "रोहित शर्मा की स्टोरी काफी जबरदस्त है। उन्होंने अपना 10वां टेस्ट शतक लगाया। अगर आपको समझना हो कि रोहित शर्मा क्या कर रहे हैं, तो मान लीजिए कि आपके पास फेरारी कार है जो 200 किलोमीटर प्रति घंटे की हिसाब से दौड़ लगाती है और आपसे कहा जाए कि रोड क्लियर होने के बावजूद आप इसे 30 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलाइए। रोहित शर्मा भी इसी तरह की पारी खेल रहे हैं।"
आपको बता दें कि डॉमिनिका टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज के पहली पारी के 150 रनों के जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 113 ओवर में 312/2 का स्कोर बना लिया है और उनकी कुल बढ़त 162 रनों की हो गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय यशस्वी जायसवाल 143 एवं विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद थे।