वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जिस तरह की पारी खेली उसकी काफी तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि अय्यर धीरे-धीरे अब वनडे क्रिकेट के जायंट खिलाड़ी बनते जा रहे हैं।
श्रेयस अय्यर का परफॉर्मेंस दूसरे वनडे मुकाबले में काफी शानदार रहा। उन्होंने क्वींस पार्क ओवल में खेले गए मुकाबले में 71 गेंद पर 63 रन बनाए। टीम को दूसरा मैच जिताने में उनकी अहम भूमिका रही।
वनडे फॉर्मेट में श्रेयस अय्यर का बोलबाला है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'श्रेयस अय्यर वनडे फॉर्मेट के जायंट खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। उन्होंने अभी तक केवल 29 ही वनडे मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 11 अर्धशतक और एक शतक लगा दिया। इस फॉर्मेट में वो एक गन प्लेयर हैं। वनडे क्रिकेट में उनका बोलबाला है।'
आपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेटों से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए शाई होप के बेहतरीन शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में आठ विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे। उन्होंने सिर्फ 35 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
श्रेयस अय्यर की अगर बात करें तो इससे पहले टी20 सीरीज में वो लगातार फ्लॉप हो रहे थे लेकिन वनडे में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। खासकर वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा है। हालांकि अय्यर आगामी टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।