पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) के टी20 फॉर्म को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इशान किशन को अगर टी20 टीम में अपनी जगह बनाए रखनी है तो फिर उन्हें लगातार बड़ी पारियां खेलनी होगी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक जिस तरह से सूर्यकुमार यादव वनडे मैचों में बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं, उसी तरह से इशान किशन टी20 में लगातार फेल हो रहे हैं।
पहले टी20 मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में आज जरूर वापसी करना चाहेगी। वेस्टइंडीज टीम के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। सीरीज में बढ़त होने की वजह से वेस्टइंडीज पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेगी। दूसरी तरफ टीम इंडिया घायल शेर की तरह आकर वार करने का प्रयास करेगी। दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया मजबूत है लेकिन खिलाड़ियों को एकजुट होकर खेलना होगा।
इशान किशन के टी20 आंकड़े बेहतर नहीं हैं - आकाश चोपड़ा
इशान किशन की अगर बात करें तो पहले टी20 मुकाबले में वो फ्लॉप रहे थे और केवल 6 ही रन बना सके थे। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय ओपनर्स को रन बनाने ही होंगे। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
शुभमन गिल और इशान किशन दोनों को ही अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील करना होगा। टी20 में इशान किशन के आंकड़े बेहतर नहीं लग रहे हैं। जैसे सूर्यकुमार यादव वनडे में फ्लॉप हो रहे हैं, उसी तरह से इशान किशन टी20 में फ्लॉप हो रहे हैं। अगर आपको अभी मौके मिल रहे हैं तो फिर उसका फायदा उठाना चाहिए।
आपको बता दें कि इससे पहले वसीम जाफर ने दूसरे टी20 में इशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को खिलाने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि इशान किशन का टी20 में परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप कर देना चाहिए।