भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टी20 क्रिकेट में इन दिनों जिस तरह से खेल रही है उस एप्रोच को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक टीम इंडिया के विकेट भले ही गिरते रहें लेकिन वो आक्रामक शॉट्स खेलना बंद नहीं करेंगे। आकाश चोपड़ा ने कहा कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में खुलकर बैटिंग की और यही वजह रही कि वो विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रहे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त शुरूआत टीम को दी और काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इसके बाद जो भी बल्लेबाज आया उसने खुलकर अपने शॉट्स खेले।
भारतीय टीम अब रुकती नहीं है और ना ही डरती है - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के इस नए एप्रोच की तारीफ की। उन्होंने कहा 'किसी भी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं लगाया लेकिन इसके बावजूद टीम 191 रन बनाने में सफल रही। शुरूआत काफी धमाकेदार रही और नए इंडिया की अब ये पहचान बन चुकी है। अब टीम शुरू से ही हिट करना शुरू कर देती है। विकेट भले ही गिरते रहें लेकिन वो रुकते नहीं हैं और ना ही डरते हैं और ना पीछे मुड़कर देखते हैं।'
आपको बता दें कि फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने 59 रनों से जीत दर्ज की। इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने एक और सीरीज अपने नाम की। पांच मैचों की सीरीज के एक मुकाबला शेष है लेकिन भारत ने चौथे मैच में जीत दर्ज करते हुए 3-1 की विजयी बढ़त ले ली है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 191 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पांच गेंद शेष रहते 132 रन बनाकर सिमट गई।