वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के टॉप-6 खिलाड़ियों का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस लिस्ट में शुभमन गिल और इशान किशन को शामिल किया है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को भी जगह दी है।
वनडे सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का नम्बर है। पहला मैच गुरुवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज जीती थी, इसलिए उनके हौसले बुलंद होंगे। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में युवा भारतीय टीम इस सीरीज में खेलती हुई नजर आएगी।
तिलक वर्मा को नहीं मिलेगा मौका - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा कि शुभमन गिल और इशान किशन को ओपन करना चाहिए। उन्होंने कहा,
शुभमन गिल तो निश्चित तौर पर खेलेंगे। उन्हें खेलना चाहिए क्योंकि वो टी20 इंटरनेशनल में एक शतक लगा चुके हैं और आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करके आ रहे हैं। उनके अलावा इशान किशन को भी मौका मिलना चाहिए क्योंकि वो लगातार चार अर्धशतक लगा चुके हैं। एक अर्धशतक टेस्ट मैच में उन्होंने लगाया था और बाकी तीनों वनडे में ओपनर के तौर पर लगाए थे। इससे बाएं और दाएं हाथ का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन भी बन जाएगा। हालांकि यशस्वी जायसवाल भी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने भी आईपीएल में काफी ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने शतक लगाया और उसके बाद 90 से ज्यादा रन बनाकर नाबाद रहे। वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
यशस्वी जायसवाल को क्या यहां पर मौका मिलेगा ? मुझे लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने ये सवाल रहेगा कि क्या वो इन तीनों प्लेयर्स को एकसाथ खिला सकते हैं। अगर यशस्वी खेलते हैं तो फिर इसके बाद सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर, हार्दिक पांड्या पांचवें और संजू सैमसन छठे नंबर पर खेल सकते हैं। तिलक वर्मा को शायद मौका नहीं मिलेगा।
Edited by सावन गुप्ता