WI vs IND - अक्षर पटेल से गेंदबाजी नहीं कराए जाने को लेकर आई तीखी प्रतिक्रिया, पूर्व क्रिकेटर ने किया अहम सवाल

अक्षर पटेल से एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं करवाई गई
अक्षर पटेल से एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं करवाई गई

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में मिली हार को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी टीम मैनेजमेंट की अहम रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अक्षर पटेल (Axar Patel) से गेंदबाजी नहीं कराने के फैसले की आलोचना की और कहा कि जब उनसे गेंदबाजी नहीं करानी थी तो फिर प्लेइंग इलेवन में भी नहीं शामिल करना चाहिए था।

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस टार्गेट को 19वें ओवर में ही 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ये लगातार दूसरी हार है और अब एक और मैच हारने पर वो सीरीज गंवा बैठेंगे।

अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल ही नहीं करना चाहिए था - आकाश चोपड़ा

इस मैच में भारतीय टीम के पास छह गेंदबाजी विकल्प थे लेकिन पांच ही गेंदबाजों का प्रयोग किया गया। अक्षर पटेल से एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं करवाई गई और वो सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेले। आकाश चोपड़ा इस फैसले से खुश नहीं हैं। उनके मुताबिक जब आप अक्षर पटेल से गेंदबाजी नहीं करवा रहे हैं तो फिर उन्हें खिलाया ही क्यों गया। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

अक्षर पटेल से एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं करवाई गई। मेरा सवाल ये है कि अगर बाएं हाथ के बल्लेबाजों की वजह से आपने अक्षर पटेल से गेंदबाजी नहीं करवाई तो फिर उन्हें खिलाया ही क्यों गया। आपने छठे गेंदबाज का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया। बाएं हाथ का गेंदबाज बाएं हाथ के बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी कर सकता है। अकील हुसैन ने तिलक वर्मा के खिलाफ गेंदबाजी करके दिखाई और उन्हें आउट भी किया लेकिन हमने अक्षर पटेल से गेंदबाजी नहीं करवाई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now