वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन (Ishan Kishan) को मौका मिला है। केएस भरत को ड्रॉप करके इशान किशन को खिलाया गया है और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भारतीय टीम अब दूसरी दिशा में आगे बढ़ चुकी है और वो केएस भरत की तरफ नहीं देख रहे हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज डोमिनिका में हुआ और इस दौरान भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। इशान किशन और यशस्वी जायसवाल ने इस मैच के जरिए अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। जायसवाल को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों अपनी टेस्ट कैप मिली, जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इशान किशन को टेस्ट कैप दी। दोनों ही खिलाड़ियों के लिए यह बेहद खास पल रहा। इशान किशन को पहले भी टेस्ट स्क्वाड में जगह मिली थी लेकिन उनका डेब्यू डोमिनिका टेस्ट में हुआ। वहीं केएस भरत की अगर बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें खिलाया गया था लेकिन इस मैच में मौका नहीं मिला।
केएस भरत का नंबर कब आएगा ? - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने इस फैसले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "अगर इशान किशन अपना डेब्यू कर रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि भारतीय टीम अलग दिशा में चली गई है। ऐसा क्यों हुआ, मैं इसको लेकर थोड़ा हैरान हूं क्योंकि भारत में पिचें मुश्किल थीं और वहां पर हर एक बल्लेबाज को रन बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। केएस भरत ने भी ज्यादा रन नहीं बनाए थे।"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "केएस भरत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छी कीपिंग की थी। अगर आप उनसे आगे बढ़ जाते हैं और इशान किशन को मौका देते हैं तो फिर केएस भरत का नंबर कब आएगा, ये मुझे नहीं पता।"