भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच की पहली पारी में फ्लॉप हो गए। वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल सख्त हाथों के साथ खेलते हैं और इसी वजह से टेस्ट क्रिकेट में उन्हें दिक्कत होती है। अगर शुभमन गिल को सफल होना है तो फिर उन्हें सॉफ्ट हैंड के साथ खेलना होगा।
डोमिनिका टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए। गिल ने इस मैच में तीसरे नंबर पर खेलने की मांग की थी लेकिन वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। शुभमन गिल 11 गेंद पर 1 चौके की मदद से 6 रन बनाकर चलते बने।
शुभमन गिल सख्त हाथों के साथ खेलते हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को लेकर अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा "तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल है और शुभमन गिल इस बारे में जानते होंगे। उन्होंने पहले ज्यादातर एक ओपनर के तौर पर खेला है। वो काफी लंबी पार्टनरशिप के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए। मैंने ये नोटिस किया है कि उन्होंने सख्त हाथों से खेला। अगर आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट याद हो तो वहां पर भी उन्होंने इसी तरह से खेला था और गेंद स्टीव स्मिथ के पास चली गई थी।"
दरअसल शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले तीसरे नंबर पर खेलने की मांग की थी। शुभमन गिल ने कहा कि उन्होंने इंडिया ए के लिए ज्यादातर नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी की है और इसी वजह से इस पोजिशन पर ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं। यह एक ऐसा स्थान है जहां मैं मजबूत होना चाहता हूं।