भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीसरे नंबर पर खेलने का फैसला किया है। उन्होंने हेड कोच राहुल द्रविड़ से ये मांग की और उनकी बात को मान भी लिया गया। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारे जमाने में इस तरह की सहूलियत नहीं मिलती थी कि बल्लेबाजों को अपनी मनपसंद बैटिंग पोजिशन पर बल्लेबाजी का मौका मिले।
दरअसल इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल भी खेल रहे हैं और उनसे ओपन कराया गया। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि शुभमन गिल ने कहा कि उन्हें तीसरे नंबर पर बैटिंग करनी है और इसी वजह से यशस्वी जायसवाल से ओपन कराया गया।
शुभमन गिल को लेकर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया
आकाश चोपड़ा के मुताबिक काफी कम खिलाड़ियों को ये सहलूियत मिलती है कि उन्हें उनकी मनपसंद जगह पर बैटिंग करने का मौका दिया जाए। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा,
ये काफी बड़ी बात है कि शुभमन गिल ने टीम मैनेजमेंट से बैटिंग क्रम को लेकर जो मांग रखी उसे मान लिया गया है। उन्होंने अभी तक भारत के लिए ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं लेकिन इसके बावजूद उनके तीसरे नंबर पर खेलने के आग्रह को स्वीकार कर लिया गया है। हमारे जमाने में इस तरह की सहलूियत बिल्कुल भी नहीं मिलती थी। अगर कोई सीनियर गेंदबाज होता था तो वो अपनी पसंद के छोर से ही गेंदबाजी करता था। शुभमन गिल के लिए ये काफी बड़ी बात है। वो इस पोजिशन पर काफी सफल हो सकते हैं।
आपको बता दें कि शुभमन गिल ने कहा है कि उन्होंने इंडिया ए के लिए ज्यादातर नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी की है और इसी वजह से इस पोजिशन पर ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं। यह एक ऐसा स्थान है जहां मैं मजबूत होना चाहता हूं।