भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच फ्लोरिडा में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करने की सलाह दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक तीसरे मैच में जिन खिलाड़ियों ने खेला था उन्हें ही यहां पर खेलना चाहिए।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच 12 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। पहले दो मैचों में वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को हराया था लेकिन तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की। चौथे मैच में कैरेबियाई टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी, वहीं भारतीय टीम सीरीज बराबर करने के लिए मैदान में आएगी। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखना चाहिए - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा कि टीम इंडिया को अपने प्लेइंग इलेवन से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा,
मैं भारतीय टीम में कोई बदलाव होते हुए नहीं देख रहा हूं और ना ही मैनेजमेंट को ये करना चाहिए। कुलदीप यादव फिट हो गए हैं और इसी वजह से खेल रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे। आपने यशस्वी जायसवाल को केवल एक ही मौका दिया है। ऐसे में भले ही वो आज रन बनाए या ना बनाएं लेकिन उनको लगातार खिलाना चाहिए। शुभमन गिल के फॉर्म को लेकर सवालिया निशान है लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें खिलाया जाएगा क्योंकि वो आयरलैंड टूर का हिस्सा नहीं हैं। शुभमन गिल ही एशिया कप में ओपन करेंगे और इसी वजह से आप उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहेंगे।
आपको बता दें कि सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को ये मुकाबला हर-हाल में जीतना ही होगा।