साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल की काफी तारीफ की और कहा कि भविष्य में वो भारत के लिए काफी बड़े स्टार प्लेयर साबित होने वाले हैं। यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू मैच में जिस तरह से शतक लगाया था, एबी डीविलियर्स उससे काफी खुश हैं।
यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला और उनसे ओपन भी कराया गया। उन्होंने इस फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाकर आउट हो गए लेकिन यशस्वी जायसवाल एक छोर पर टिके रहे। जायसवाल ने बेहतरीन शॉट्स खेले और 215 गेंदों में 11 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया। वो यहीं पर नहीं रुके और लगातार रन बनाते रहे। यशस्वी जायसवाल ने 387 गेंद पर 171 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
यशस्वी जायसवाल के पास काफी ज्यादा टाइम है - एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ने यशस्वी जायसवाल की काफी तारीफ की है और उन्हें भविष्य का सुपर स्टार बताया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
यशस्वी जायसवाल मेरे लिए काफी जबरदस्त प्लेयर रहे। ऐसा हर बार नहीं होता है कि कोई युवा खिलाड़ी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक लगा दे। पहली बार मैंने उन्हें आईपीएल में खेलते हुए देखा था और मुझे पता था कि उनके अंदर कुछ खास बात जरूर है। यशस्वी जायसवाल के पास काफी ज्यादा टाइम है। वो एक बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। पेस से उनको दिक्कत नहीं होने वाली है। उन्हें डिसीजन लेने का टाइम मिला और उन्होंने उस हिसाब से खेला। पेस और स्पिन दोनों के खिलाफ उन्होंने ऐसा किया। वो एक बहुक ही टैलेंटेड यंगस्टर हैं। भारत के लिए फ्यूचर में वो एक बेहतरीन प्लेयर साबित हो सकते हैं।