शुभमन गिल के रन आउट से पूर्व दिग्गज गेंदबाज हुआ नाराज, दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार साझेदारी की (Photo Credit - BCCI)
शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार साझेदारी की (Photo Credit - BCCI)

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) जिस तरह से रन आउट हुए उससे पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर खुश नहीं हैं। अगरकर (Ajit Agarkar) का मानना है कि गिल को एक बेहतरीन शुरूआत मिल गई थी और उनके पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका था लेकिन रनिंग के दौरान उन्होंने लापरवाही की।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल को खेलने का मौका मिला। उन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को बढ़िया शुरूआत दिलाई। धवन और गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। जब लगा कि शुभमन गिल आज एक बड़ी पारी खेलेंगे तभी वो रन आउट हो गए। उन्होंने 53 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली।

शिखर धवन जरूर शुभमन गिल से इस बारे में बात करेंगे - अजित अगरकर

शुभमन गिल जिस तरह से रन आउट हुए उससे पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि रनिंग के दौरान गिल ने काफी लापरवाही की और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

कमेंट्री के दौरान अगरकर ने कहा 'रनिंग के वक्त वो थोड़े लापरवाह दिखे। वो आज काफी अच्छा खेल रहे थे लेकिन जिस तरह से रन आउट हुए वो आप नहीं चाहते हैं। शिखर धवन शायद आज गिल को बताएंगे कि एक बार अच्छी शुरूआत मिलने के बाद आप इस तरह से अपना विकेट नहीं गंवा सकते हैं।'

आपको बता दें कि पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीन रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 6 विकेट खोकर 305 रन ही बना पाई।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications