WI vs IND - रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर अनिल कुंबले का बड़ा बयान, कहा WTC फाइनल में ज्यादा रन नहीं बनाने के बावजूद...

Nitesh
रोहित शर्मा ने जबरदस्त शतक लगाया था (Photo - Twitter)
रोहित शर्मा ने जबरदस्त शतक लगाया था (Photo - Twitter)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फॉर्म को लेकर पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के बल्ले से भले ही रन नहीं आ रहे थे लेकिन वो खराब फॉर्म में नहीं थे। कुंबले के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जिस तरह से रोहित शर्मा ने शतक लगाया उससे पता चलता है कि वो अच्छे लय में थे।

कप्तान रोहित शर्मा ने डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त शतक लगाया। रोहित शर्मा ने 221 गेंद पर दो छक्के और 10 चौके की मदद से 103 रनों की पारी खेली। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की और भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि अपना शतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर वो आउट भी हो गए।

रोहित शर्मा ने काफी सयंमित पारी खेली - अनिल कुंबले

जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान अनिल कुंबले ने कहा "आपने पहली गेंद से ही देखा होगा कि जैसे ही रोहित शर्मा मैदान में आए उन्हें पता था कि अलग तरह की पारी खेलनी है। ये उस तरह की पिच नहीं थी जहां पर गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी। रोहित शर्मा को पेस पसंद है और जब तेज गेंदबाज शॉर्ट बॉल डाल रहे थे तो वो सही तरह से बैट पर नहीं आ रही थी। वो क्रीज पर जमे रहे और जब भी मौका मिला बड़े शॉट्स भी लगाए।"

अनिल कुंबले ने आगे कहा "रोहित शर्मा ने काफी बेहतरीन पारी खेली और ये उनके लिए काफी जरूरी था, क्योंकि ऐसा नहीं है कि वो फॉर्म में नहीं थे। यहां तक कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी वो अच्छे लय में लग रहे थे। वो भले ही आउट हो गए थे लेकिन लय में थे। यहां तक कि आईपीएल में भी वो अच्छे लय में थे।"

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now