भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने टीम में अपने रोल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में उनका रोल काफी अहम हो जाता है। शार्दुल ठाकुर के मुताबिक बल्ले के साथ लोअर ऑर्डर में वो महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं और इससे टीम को काफी फायदा होता है।
शार्दुल ठाकुर को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में खिलाया गया और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। खासकर तीसरे वनडे मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और भारतीय टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में सिर्फ 37 रन देकर 4 विकेट लिए। ये उनके वनडे करियर का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़ा है।
लोअर ऑर्डर में मेरा रोल काफी अहम है - शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर के मुताबिक वो टीम के लिए बल्ले से अहम योगदान देने में सक्षम हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा,
एक ऑलराउंडर के तौर पर जो लोअर ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करता हो, मेरी भूमिका अहम हो जाती है। चाहे आप लंबा रन चेज कर रहे हों या फिर बड़ा टोटल लगाने की कोशिश कर रहे हों आपको तेजी से रन बनाना होगा और उस चक्कर में एक या दो विकेट गिर जाते हैं। अगर नंबर 8 और नंबर 9 का खिलाड़ी बल्ले से योगदान दे सकता है तो फिर ये रोल काफी अहम हो जाता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से बुरी तरह हरा दिया। दूसरे वनडे में भारतीय टीम को शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा था और इसके लिए टीम की काफी आलोचना हुई थी। हालांकि तीसरे वनडे में टीम ने जबरदस्त वापसी की। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 351/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 36वें ओवर में सिर्फ 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।