वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाने शुरू कर दिए और तेजी से रन बनाया। अपनी इस पारी के बाद संजू सैमसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर होना आसान नहीं है, क्योंकि मैं पिछले कई सालों से अंदर-बाहर होते रहा हूं।
संजू सैमसन की अगर बात करें तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मौका मिला था लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। सैमसन 19 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए थे और इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि तीसरे वनडे में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। सैमसन ने 41 गेंदों में 51 रनों की तेज़ पारी खेली।
भारतीय क्रिकेटर होना काफी चुनौतीपूर्ण है - संजू सैमसन
भारतीय टीम की पहली पारी के बाद संजू सैमसन ने कहा कि वो अलग-अलग बैटिंग पोजिशन पर खेलने के आदी हो चुके हैं। उन्होंने कहा,
भारतीय क्रिकेटर होना काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं पिछले 8-9 साल से डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहा हूं और भारतीय टीम से अंदर-बाहर होता रहा हूं। इसी वजह से आपको अलग-अलग पोजिशन पर खेलने की समझ हो जाती है। बैटिंग पोजिशन से फर्क नहीं पड़ता है, कितने ओवर आपको मिलते हैं इसके मायने होते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से बुरी तरह हरा दिया। दूसरे वनडे में भारतीय टीम को शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा था और इसके लिए टीम की काफी आलोचना हुई थी। हालांकि तीसरे वनडे में टीम ने जबरदस्त वापसी की। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 351/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 36वें ओवर में सिर्फ 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।