"जल्द ही टीम से हो सकते हैं बाहर" - आवेश खान के खराब प्रदर्शन को लेकर दिग्गज की प्रतिक्रिया 

आवेश खान काफी महंगे साबित हुए हैं
आवेश खान काफी महंगे साबित हुए हैं

भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) के खराब प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) नाखुश नजर आ रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज (WI vs IND) के दूसरे टी20 में तेज गेंदबाज ने 2.2 ओवर में 31 रन खर्च कर दिए थे। इसके बाद तीसरे मुकाबले में भी आवेश बहुत महंगे साबित हुए और अपने तीन ओवर में बिना कोई विकेट लिए 47 रन दे दिए।

आवेश ने अपने करियर में 11 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके करियर की इकॉनमी 9.11 है, जो किसी भी लिहाज से अच्छी नहीं कही जा सकती है। कनेरिया को लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी के कारण, शायद अब आवेश को निरंतर मौके न मिलें।

अपने यूट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने बताया कि क्यों अगले कुछ गेम अवेश खान के करियर के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा,

आवेश खान बहुत ज्यादा रन लीक कर रहे हैं और इकॉनमी रेट सिर्फ 10 से 12 और पिछली रात बढ़कर 15.7 रन प्रति ओवर हो गया, जो बहुत ज्यादा है। मुझे लगता है कि वह अपनी पकड़ खो रहे हैं और उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षल पटेल और यहां तक कि जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों केवापस आने पर उनके लिए जगह बनाने की आवश्यकता हो सकती है। अगर वह अंतिम दो टी20 मैच खेलते हैं तो उन्हें बेहतर करने और जिम्बाब्वे में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होगी।
youtube-cover

दानिश कनेरिया ने दीपक हूडा से महज एक ओवर की गेंदबाजी पर जताई हैरानी

भारतीय टीम द्वारा दीपक हूडा को प्लेइंग XI में शामिल करने का फैसला पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज को पसंद आया। हालाँकि, उन्होंने हैरानी जताई कि दीपक हूडा से महज एक ओवर की गेंदबाजी कराई गई, वो भी जब उन्होंने केवल एक रन खर्च किया था। कनेरिया ने कहा,

जडेजा की जगह दीपक हूडा आए और शुरुआती ओवर में सिर्फ एक रन दिया। यह अजीब था कि उन्होंने अधिक गेंदबाजी नहीं की क्योंकि वो और ओवर कर सकते थे।

इसके अलावा दानिश कनेरिया ने अगले दो टी20 मुकाबलों में टीम मैनेजमेंट से कुलदीप यादव को खिलाने की बात कही है। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को आराम का सुझाव दिया और चाइनामैन कुलदीप को लाने को कहा।

Quick Links