तिलक वर्मा ने डेब्यू मैच में आते ही लगाए दो जबरदस्त छक्के...मुंबई इंडियंस के डेवाल्ड ब्रेविस ने दिया ये बड़ा बयान

तिलक वर्मा (Photo Courtesy: BCCI)
तिलक वर्मा (Photo Courtesy: BCCI)

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) को डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने बिल्कुल भी फैंस को निराश नहीं किया। तिलक वर्मा ने आते ही दो छक्के जड़ दिए और अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरूआत की। इसको लेकर मुंबई इंडियंस के ही एक और युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इन दो छक्कों को देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए।

तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि उन्हें अब टीम इंडिया के लिए भी खेलने का मौका मिल गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 के दौरान वही एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया। तिलक वर्मा ने 22 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। वो जब तक क्रीज पर थे टीम इंडिया की जीत तय लग रही थी।

आपके दो छक्के देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए - डेवाल्ड ब्रेविस

डेवाल्ड ब्रेविस ने तिलक वर्मा के डेब्यू और उनकी बैटिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा,

हैलो ब्रदर, मुझे पता है कि तुम बहुत ज्यादा एक्साइटेड होगे। मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे ज्यादा एक्साइटेड हूं या नहीं लेकिन मैं अपनी तरफ से और ब्रेविस फैमिली की तरफ से तुम्हें मुबारकबाद देना चाहता हूं। ये तुम्हारे और तुम्हारी फैमिली के लिए काफी बड़ा लम्हा है। मैं सोच भी नहीं सकता कि तुम्हारे पैरेंट्स कितने ज्यादा खुश होंगे। तुम्हें वहां पर अपने सपने पूरा करते हुए देखकर काफी अच्छा लगा। दूसरी और तीसरी गेंद पर जिस तरह से तुमने छक्का लगाया उसे देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। तुम्हें हर समय मेरा सपोर्ट रहेगा और सीरीज के लिए शुभकामनाएं। मैं तुम्हें पूरी तरह से सपोर्ट कर रहा हूं और भारत के लिए हर एक मैच जीतो।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment