वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 78 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच के बाद धोनी ने अपनी तुलना पुराने 'वाइन' से की। उनसे जब पूछा गया कि उम्र के साथ वो और भी बेहतर कैसे होते जा रहे हैं, तो धोनी ने ये बात कही। कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी ने पहली बार मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीता है। धोनी ने अपनी पारी के बाद कहा," पिछले कुछ समय में हमारे टॉप 3 बल्लेबाज काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और ऐसे में मौका मिलने पर एक अच्छी पारी खेलकर मैं काफी खुश हूँ।" एक मुश्किल पिच पर रन बनाकर धोनी काफी खुश दिखे। "विकेट का जो व्यव्हार था, उसके कारण ये पारी ख़ास रही। पिच पर उछाल थी और उस समय हमें एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। मेरे दिमाग में तब 250 का लक्ष्य था और केदार के साथ निभाई गई साझेदारी ने हमें वहां पहुंचा दिया। हमारे गेंदबाज इस स्कोर का बचाव कर सकते थे, लेकिन उन्हें अच्छी गेंदबाजी भी करनी थी।" धोनी ने स्टंप्स के पीछे से कुलदीप यादव और अश्विन को लगातार निर्देश दिए की कैसे गेंदबाजी करनी है। इस बात पर धोनी ने कहा कि स्पिनरों को निर्देश देना जरुरी होता है। उन्होंने कुलदीप के बारे में कहा कि जब वो 5-10 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल लेंगे, तब उन्हें समझ आ जाएगा कि कैसे सही गेंदबाजी करनी है। कुलदीप ने दूसरे मैच में 3 विकेट लेने के बाद कल भी 3 विकेट लिए। धोनी की 78 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे एकदिवसीय में 93 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। दोनों टीमों के बीच चौथा एकदिवसीय 2 जुलाई को एंटिगा में ही खेला जाएगा और भारत की कोशिश अगले मैच में ही सीरीज जीतने की होगी। एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 9 जुलाई को एक टी20 मैच भी खेला जाएगा।