भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच में जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की और भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 103 रनों की पारी खेली और इसको लेकर ट्विटर पर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
रोहित शर्मा ने 221 गेंद पर दो छक्के और 10 चौके की मदद से 103 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। फैंस ने शतक के बावजूद रोहित शर्मा को ट्रोल कर दिया और कहा कि अगर वेस्टइंडीज और श्रीलंका ना होते तो फिर शायद रोहित शर्मा इतना अच्छा प्रदर्शन ना कर पाते।
रोहित शर्मा की शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
वेस्टइंडीज और श्रीलंका का धन्यवाद। अगर वे नहीं होते तो फिर रोहित शर्मा का क्या होता।
वेस्टइंडीज और श्रीलंका टीमों का धन्यवाद जो वो वर्ल्ड क्रिकेट में हैं।
रोहित शर्मा को रन बनाते हुए देखकर काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने मेरा दिन बना दिया है। उम्मीद है वो वर्ल्ड कप में भी अपना ये फॉर्म बरकरार रखें। हमें इसकी जरूरत है।
वेस्टइंडीज टीम जो वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई उसके किलाफ शतक लगाने के लिए रोहित शर्मा को बधाई।
रोहित शर्मा आगे बढ़कर टीम की अगुवाई कर रहे हैं और भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कैंपेन की शुरूआत काफी शानदार तरीके से हुई है।
मुझे रोहित शर्मा से दोहरे शतक की उम्मीद थी।
रोहित शर्मा जो पहले अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील करते थे।
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 10वां शतक लगाया और एक जबरदस्त पारी खेली। ये उनकी बेहतरीन पारियों में से एक थी और वो एक शानदार ओपनर हैं।
विदेशी धरती पर रोहित शर्मा का दूसरा टेस्ट शतक।
Edited by सावन गुप्ता