WI vs IND: पहला वनडे मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी
दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी

इंग्लैंड (England) दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) अब वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर गई है। वहां तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। इग्लैंड में टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी और वे इसी लय को बरकरार रखते हुए आगे जाना चाहेंगे। हालांकि रोहित शर्मा की जगह यहाँ कप्तान शिखर धवन होंगे। वेस्टइंडीज की टीम वनडे प्रारूप में बीच के ओवरों में नियंत्रण बनाने में सफल नहीं रही है। हिटिंग और स्ट्राइक रोटेट करने में अंतर को समझने में टीम नाकाम रही है।

भारत ने वेस्टइंडीज को पिछले 5 एकदिवसीय मुकाबलों में हराया है, इस प्रकार 50 ओवर के प्रारूप में भारतीय टीम अविजित रही है। द्विपक्षीय श्रृंखला के संदर्भ में बात की जाए तो भारत मई 2006 के बाद से विंडीज के खिलाफ नहीं हारा है। भारतीय बल्लेबाजों ने एक अच्छी लय पाई है। देखना होगा कि इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की तरफ से क्या रणनीति देखने को मिलती है। भारतीय टीम का पलड़ा यहाँ भारी कहा जा सकता है।

संभावित एकादश

West Indies

शाई होप, शामराह ब्रूक्स, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, कीमो पॉल।

India

शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हूडा, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

पिच और मौसम की जानकारी

क्वींस पार्क की पिच से गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को बराबर मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों के अलावा मैच की प्रोग्रेस पर स्पिनर भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं। अच्छी शुरुआत होने पर बड़ा स्कोर बनने की संभावना है।

मैच का सीधा प्रसारण

इस मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। फैन कोड (Fan Code) एप्लीकेशन पर भी इस मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। हालाँकि इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications