भारतीय टीम करेगी पहले बल्लेबाजी, दिग्गज खिलाड़ी मैच से बाहर

दोनों टीमों की तरफ से पहला मैच जीतने का प्रयास होगा
दोनों टीमों की तरफ से पहला मैच जीतने का प्रयास होगा

भारत (India) के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। मेजबान कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि मौसम और शुरुआती समय को देखते हुए गेंदबाजी का निर्णय लिया है। टॉस जीतकर खुश हूं, सोचिए लोग खुश होंगे। अपने होम ग्राउंड पर आकर खुश हूं। हमने पारी के दौरान बल्लेबाजी करने, साझेदारी बनाने पर बात की। हम बेहतर करने की पूरी कोशिश करेंगे। जेसन कोविड संक्रमित हैं, मेयर्स चोट से ठीक होकर वापस आ गए हैं। बाकी टीम बांग्लादेश सीरीज से समान है।

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हम दूसरी पारी में बैटिंग करना चाहते थे। मौसम चिपचिपा है और बारिश होने वाली है। मैं कूल कप्तान हूँ और उम्मीद करता हूँ कि ऊर्जा बरकरार रखूंगा। खिलाड़ियों के पास प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका है। सूर्या, श्रेयस और सैमसन अच्छे हैं, यहाँ तक कि मैं भी हूँ।

भारतीय टीम में रविन्द्र जडेजा नहीं खेल रहे हैं, घुटने में चोट के कारण वह शुरूआती दो वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे।

पहले वनडे के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम

शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हूडा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज टीम

निकोलस पूरन, शाई होप, शमराह ब्रूक्स, अकील होसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मैयर्स, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma