भारत (India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन आगाज किया है। पहले मैच में भारतीय टीम ने 68 रनों से जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट पर 122 रन बना पाई।
रोहित शर्मा के साथ ओपन करने के लिए सूर्यकुमार यादव आए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। इस बीच यादव 16 गेंद में 24 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हुए। रोहित शर्मा एक छोर से धाकड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। पन्त 14 और पांड्या 1 रन बनाकर चलते बने। रोहित शर्मा ने तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक बनाया और 44 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद फिनिशिंग टच देने का काम दिनेश कार्तिक ने किया। उन्होंने 19 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए। अश्विन ने नाबाद 13 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 190 रनों तक पहुँचा। विंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज ने सबसे पहले काइल मेयर्स का विकेट गंवाया। वह 15 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद जेसन होल्डर बिना खाता खोले चलते बने। यहाँ से दबाव भी बढ़ा। इस बीच शमराह ब्रूक्स भी अच्छा खेलते हुए 20 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। कप्तान निकोलस पूरन ने भी निराश किया और 18 रन बनाकर चलते बने। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम के विकेट गिरते गए और आवश्यक रन रेट बढ़ता चला गया। अंत में विंडीज 8 विकेट पर 122 रनों के मामूली स्कोर तक पहुँच पाई। भारत के लिए रवि बिश्नोई, अश्विन और अर्शदीप ने 2-2 विकेट हासिल किये।