WI vs IND - मैं इंतजार कर रहा था कि इशान किशन अपना पहला टेस्ट रन बनाएं, तब मैं पारी डिक्लेयर करुं...रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा

इशान किशन ने 20 गेंद पर एक रन बनाया (Photo - Twitter)
इशान किशन ने 20 गेंद पर एक रन बनाया (Photo - Twitter)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो ड्रेसिंग रूम से इशान किशन को इशारा कर रहे थे कि वो जल्द से जल्द अपना पहला रन बनाएं ताकि वो पारी को डिक्लेयर कर सकें। रोहित शर्मा के मुताबिक इशान किशन का ये पहला टेस्ट मैच था और इसी वजह से वो चाहते थे कि पहले वो अपना खाता खोल लें और तभी पारी को घोषित किया जाए।

इशान किशन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन 19 गेंदों तक वो अपना खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद रोहित शर्मा को ड्रेसिंग रूम से इशारे करते देखा गया। 20वीं गेंद पर इशान ने अपना खाता खोला और इसके तुरंत बाद रोहित शर्मा ने पारी को डिक्लेयर कर दिया।

मैं इशान किशन को बता रहा था कि वो अपना खाता खोलें - रोहित शर्मा

कप्तान के मुताबिक वो चाहते थे कि इशान किशन अपना पहला टेस्ट रन बना लें तभी पारी को डिक्लेयर किया जाए। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा,

मैं इशान किशन को बता रहा था कि एक ओवर या फिर उसके आस-पास हम डिक्लेयर करने वाले हैं। मैं चाहता था कि इशान किशन अपना खाता खोलें क्योंकि 15-20 गेंदों तक उन्होंने एक भी रन नहीं बनाया था। मैं उनको बताना चाहता था कि वो अपना पहला टेस्ट रन बनाएं ताकि हम पारी को डिक्लेयर कर सकें। मैं समझ सकता हूं कि जब आप अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे होते हैं तो फिर काफी घबराहट मन में होती है। इशान किशन पूरे दिन ड्रेसिंग रूम में बैठे थे और बल्लेबाजी के लिए जाना चाहते थे और वो चीज मैं देख सकता था। हालांकि मैं उनको बताने की कोशिश कर रहा था कि एक या दो ओवर के बाद हम पारी घोषित कर देंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now