वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मिली हार को लेकर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया को इस सीरीज में क्यों हार का सामना करना पड़ा। राहुल द्रविड़ के मुताबिक इस सीरीज में जो टीम खेली वो काफी युवा है और अभी सीख ही रही है। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई। सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 गेंद पर 61 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस टार्गेट को 18 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह से कैरेबियाई टीम ने 3-2 से ये टी20 सीरीज अपने नाम कर ली और भारत को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
ये युवा भारतीय टीम अभी डेवलप हो रही है - राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने पांचवें टी20 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम को मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
टी20 सीरीज में 2-0 से पीछे होने के बाद हमने बेहतरीन वापसी की थी लेकिन सीरीज का समापन अच्छी तरह से नहीं कर सके। हमने सभी पांचों मैचों में कुछ ना कुछ गलतियां की। हमने उस तरह से बल्लेबाजी नहीं की जैसा करना चाहिए था। हालांकि ये चीज हो सकती है। ये टीम अभी युवा है और डेवलप हो रही है। कई बार हमें उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। निश्चित तौर पर हम निराश हैं क्योंकि सीरीज जीतना चाहते थे। अगर हम ये सीरीज जीत लेते तो काफी स्पेशल होता। वेस्टइंडीज को क्रेडिट मिलना चाहिए। वे एक बेहतरीन टी20 टीम हैं। अपने होम कंडीशंस में उन्होंने काफी अच्छी तरह से खेला।