भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि डेब्यू टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल की शुरूआत अच्छी हुई है और अब उनके पास सुनहरा मौका है कि वो खेल के दूसरे दिन शतक बनाने की तरफ देखें।
वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपना डेब्यू किया और अभी तक वो नाबाद 40 रन बना चुके हैं। जायसवाल ने खेल के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की और वो चाहेंगे कि दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया जाए।
यशस्वी जायसवाल को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिल गया है - इशांत शर्मा
इशांत शर्मा जो इस टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंटरी कर रहे हैं उन्होंने यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान इशांत शर्मा ने कहा "यशस्वी जायसवाल को एक प्लेटफॉर्म मिल गया है जिसके आधार पर वो अपनी पारी को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्हें सबसे पहले अर्धशतक पूरा करना चाहिए और उसके बाद धीरे-धीरे अपनी पारी को और आगे बढ़ाना चाहिए। उनके पास शतक लगाने का ये सुनहरा मौका है।"
इशांत शर्मा ने आगे कहा "जैसे-जैसे दिन का खेल बढ़ता जाएगा विकेट भी अच्छी होती जाएगी। इस वक्त जिस पोजिशन में भारतीय टीम है वहां से वो 300 रनों की लीड लेने की तरफ देखेंगे ताकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आना पड़े।"
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और मेजबान टीम के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले खेलते हुए मेजबान वेस्टइंडीज सिर्फ 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। अपना डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल 40 एवं रोहित शर्मा 35 रन बनाकर नाबाद थे।