WI vs IND - अगर कुलदीप यादव होते तो...दूसरे टेस्ट मैच में भारत की गेंदबाजी को लेकर आया बड़ा बयान

कुलदीप यादव को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया [P/C: Twitter]
कुलदीप यादव को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया [P/C: Twitter]

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच में कुलदीप यादव की कमी काफी खल रही है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर कुलदीप यादव होते तो इस पिच पर काफी जबरदस्त साबित हो सकते थे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के खलल के बीच विंडीज टीम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। भारत की पहली पारी के 438 के जवाब में विंडीज ने तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक 108 ओवर में 229/5 का स्कोर बना लिया था और अभी भी 209 रन पीछे हैं। तीसरे दिन उन्होंने 67 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाये। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने अभी तक सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं।

कुलदीप यादव ज्यादा बेहतर विकल्प होते - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस मुकाबले में अक्षर पटेल को खेलने का मौका मिलना चाहिए था और कुलदीप यादव को भी टीम में होना चाहिए था। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मुकेश कुमार को उनका पहला विकेट मिला जो काफी अच्छी बात है क्योंकि आपका पहला विकेट काफी अहम होता है। रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने अनुशासन में गेंदबाजी की। ये वो पिच नहीं है जहां पर आपको तीन तेज गेंदबाज खिलाने चाहिए थे। भारत को यहां पर अक्षर पटेल को खिलाना चाहिए था और अगर आपके पास कुलदीप यादव टीम का हिस्सा होते तो इस तरह की पिचों पर वो काफी शानदार साबित होते। जब पिच ज्यादा डेड होती है तो फिर फिंगर स्पिनर की बजाय रिस्ट स्पिनर ज्यादा बेहतर काम कर सकता है।

आपको बता दें कि पहले टेस्ट के मुकाबले इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने कड़ा मुकाबला किया है और भारतीय टीम को पूरी तरह से हावी नहीं होने दिया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now